घाटशिला विधानसभा उपचुनाव: 300 बूथ में 2,55823 मतदाता, 11 नवंबर को होगा मतदान
Harsh Ray, Ghatshila: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति-45) के उपचुनाव की घोषणा सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा कर दी गयी है. इस संबंध में घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सहनिर्वाचन पदाधिकारी सुनील चंद्र ने अनुमंडल कार्यालय में सोमवार शाम में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी दी और प्रेस वार्ता आयोजित की. एसडीओ सुनील चंद्र ने बताया कि गजट अधिसूचना जारी करने की तिथि 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर, उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर, मतदान की तिथि 11 नवंबर, मतगणना की तिथि 14 नवंबर, चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति 16 नवंबर को होगी.